दैनिक भास्कर द्वारा लकड़ी की जगह गोकाष्ठ से अंतिम संस्कार किये जाने की मुहिम के बाद अव गोकाष्ठ से होलिका दहन की मुहिम में विप्र फाउंडेशन व अन्य संगठन भी शामिल हो गए हैं। विफा महिला प्रकोष्ठ जोधपुर ने गोकाष्ठ से होली जलाने की शपथ ली। गोकाष्ठ से होलिका दहन करने पर सैकड़ों पेड़ बचेंगे, पर्यावरण में सुधार होगा