बांसवाड़ा के मदारेश्वर शिवालय परिसर में 25 फरवरी 2024 को विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 35 बटुकों ने शास्त्रोक्त वैदिक रीति से जनेऊ धारण की। यहां ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन भी हुआ, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। इसके चलते शिवालय परिसर में मेले सा माहौल रहा। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के तत्वावधान में यह तीसरा सामूहिक यज्ञोपवीत और दूसरा अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन था, जिसमें देशभर के ब्राह्मण परिवार शामिल हुए।