विप्र फाउंडेशन द्वारा विप्र समाज के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ViCCI) का गठन किया गया है। इसके माध्यम से स्टार्ट-अप और बिजनेस का सपना संजोने वाले समाज के युवाओं को वित्तीय मदद की जाएगी और बिजनेस सम्बंधित सहयोग दिया जाएगा। ViCCI छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को नेटवर्क बनाने और बड़ी कंपनियों के साथ जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा।