राष्ट्रीय एकता

सब साधन से रहे समुन्नत, भगवन देश हमारा । देव प्रज्ञा से पूरित विप्र समाज ने अपने दिगंत भेदी तप व चिंतन से हमारे दिव्य राष्ट्र का मनोरम शृंगार करके इसे विश्वगुरु के गौरवमय पद पर प्रतिष्ठित किया है, समय की आवश्यकताओं का अवलोकन कर सदैव देश को युगानुकूल मार्ग दिखाया है । राष्ट्र कल्याण की भावना के साथ अनन्ताकाश की भांति विराट दृष्टिकोण लिये विप्र फाउण्डेशन प्रयत्नरत है । समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु हम कृत संकल्पित हैं । वर्तमान में विफा द्वारा राष्ट्रीय एकता को समर्पित कुछ प्रमुख कार्यक्रम:

वसुधैव कुटुम्बकम

सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार की तरह मानते हुए सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी के लिए सम्पर्करत रहने, वैचारिक आदान प्रदान के आधार पर सद्गुणों को विकसित करने तथा समष्टि के कल्याणार्थ विराट दृष्टिकोण लिये विफा संकल्पित ह

श्रेष्ठ भारत अभियान

राजनीति को प्रदूषण मुक्त कर शुचिता लाने का प्रयास करने, अपने राष्ट्रीय दायित्वबोध के प्रति सचेतनता लाने, भ्रष्टाचार के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने तथा आपŸिाजनक सरकारी नीतियों के विरुद्ध आन्दोलन करने जैसे प्रयत्नों के माध्यम से श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहभागी बनने हेतु विफा सतत जागरूक है ।

गीता प्रतियोगिता

श्रीमद्-भगवद्-गीता राष्ट्र जीवन का आधार है, भारतीय संस्कृति का एक गौरवपूर्ण ग्रन्थ है । विफा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता प्रतियोगिता करवाने का प्रयोजन है कि घर-घर तक गीता पंहुचे और सभी आयु-वर्ग के देशवासी गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारते हुए परिवार, समाज व राष्ट्र को सुखी बनायें।

गो संवर्द्धन

गोपालन कुटुम्ब, समाज तथा राष्ट्र के लिए मंगलदायक होता है । विफा द्वारा देशभर में गो संवर्द्धन हेतु जागरूकता लाने एवं यथासम्भव प्रति परिवार द्वारा एक गाय का भरण पोषण करने-कराने हेतु प्रयत्न किया जा रहा हैे । इस हेतु सरकारों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करवाने के भी सतत प्रयास किये जा रहे हैं ।

पर्यावरण आराधना

मानव पर्यावरण की श्रेष्ठतम कृति हैं । विफा द्वारा पर्यावरण की आराधना स्वरूप गंगा को प्रदूषित होने से तथा जल का अपव्यय होने से रोकने के प्रयासों में सहयोग प्रदान किया जायेगा । साथ ही यह अभियान भी चलाया जायेगा कि वन सम्पदा के विस्तार हेतु प्रति परिवार न्यूनतम् एक पेड़ लगाये तथा उसकी सुरक्षा करे ।

राष्ट्रहित बन्दना

एक महीने में कम से कम एक दिन निर्धारित तिथि व समय पर हर जाति, वर्ग, वर्ण के लागों को साथ लेकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ भाव से व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप में देशहित को समर्पित करते हुए एक ईश वन्दना सस्वर पाठ का आयोजन करना, विफा की कल्पना है

संस्कृति विहार की स्थापना

भारत की बहुरंगी सनातन संस्कृति को प्रतिष्ठापित करने तथा वैश्वीकरण के दुष्प्रभावों से भावी पीढ़ी को सजग करने हेतु देश की विभिन्न दिशाओं में संस्कृति मन्दिर स्वरूप संस्कृति विहार की स्थापना की कल्पना पर विचार व क्रियान्वयन विप्र फाउण्डेशन की अभिलाषा है ।

ज्वाईन विफा