विप्र उद्यमियों एवं व्यवसायियों को एक मंच पर संगठित कर परस्पर सहयोग एवं सहायता के उद्देश्य हेतु विप्र फाउंडेशन द्वारा स्थापित विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ViCCI) के मुम्बई चैप्टर की मीटिंग मलाड उपनगर स्थित गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब, मुम्बई में हुई। मुख्य अतिथि बलबीर शमां ने अपने उदबोधन में विक्की के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे आशीर्वाद प्रदान किया।