विप्र फाउंडेशन जोन-1E के आयोजन में मंचासीन आदरणीय श्री हरिमोहन जी शर्मा, बूंदी विधायक और प्रिय भाई श्री संदीप शर्मा जी, कोटा दक्षिण विधायक के मध्य परिलक्षित हैं श्री सुशील ओझा। सत्ता और समाज के बीच आत्मीयता और समझ वाले सम्बन्ध होने चाहिये। यह चित्र इस बात का परिचायक है कि श्री सुशील ओझा ने सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों से गहरे व आत्मीय सम्बन्ध विकसित कर विश्वास अर्जित किया है। विभिन्न स्थानों और पार्टियों से ताल्लुक रखने वाले दिग्गजों को विप्र फाउंडेशन से जोड़कर आपने अतुलनीय उपलब्धि अर्जित की है। गर्व है सुशील जी ओझा पर। चित्र: विप्र फाउंडेशन जोन-1E कोटा का कार्यक्रम।