आज श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में पधारे कविवृंद योगेन्द्र जी शर्मा, हरीश जी हिंदुस्तानी और महेश जी दुबे का विप्र फाउण्डेशन असम जोन-8 तथा गुवाहाटी चेप्टर द्वारा श्री परशुराम सेवा सदन में एक स्वागत कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें विप्र समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शिवभगवान पारीक, विप्र फाउण्डेशन की प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा,खांडल समाज के अध्यक्ष शिव भगवान नवहाल,बजरंग काछवाल, शिवकुमार पीपलवा,विप्र युवा के अध्यक्ष अंकित पारीक,अमित खंडेलवाल, सिद्धार्थ पारीक,मुकेश पारीक,गौरव मिश्रा,अजय शर्मा,धीरज शर्मा, विपिन शर्मा, सीए अशोक शर्मा,प्रतीक सोती, विकास पारीक सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
आज श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में पधारे कविवृंद योगेन्द्र जी शर्मा, हरीश जी हिंदुस्तानी और महेश जी दुबे का विप्र फाउण्डेशन असम जोन-8 तथा गुवाहाटी चेप्टर द्वारा श्री परशुराम सेवा सदन में एक स्वागत कार्यक्रम रखा गया था