सीकर, (): विप्र फाउंडेशन की सीकर जिला कार्यकारिणी की विशेष मीटिंग रविवार को बजाज रोड़ स्थित श्री परशुराम भवन में आयोजित हुई। इसमें आगामी 6 सितंबर को जयपुर में मानसरोवर स्थित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सीकर जिले से विप्र प्रतिनिधित्व पर विचार किया गया। सेंटर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका लोकार्पण करेंगे। विफा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सीकर जिले से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विप्र बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई व संयोजकों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मीटिंग में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, फतेहपुर शेखावाटी तहसील अध्यक्ष विमल चोटिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश छकड़ा,रवि भोजक,लक्ष्मणगढ़ महिला तहसील अध्यक्ष डा. अर्चना पुरोहित, सरोज कलावटिया, एडवोकेट अनुराग शर्मा, रेखा पुजारी, विनिता पारीक, ललिता पारीक,एड .कुसुम पुजारी, ऊषा डुंडलोदिया, एड.निधि शर्मा, पं. नन्दकिशोर दयालपुरा, ओमप्रकाश पाराशर, भवानी शंकर शर्मा, रवि भोजक, बनवारी दीक्षित, महामंत्री महेन्द्र डीडवानिया व मुकेश जोशी, युवा अध्यक्ष मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल पारीक, डा. नवीन शर्मा.
मंत्री दिनेश शर्मा लक्ष्मणगढ युवा अध्यक्ष मनोज मिश्रा. .राजकुमार पारीक, दुर्गालाल पारीक, पवन शर्मा, बाबूलाल शर्मा, महंत जगदीश प्रसाद शुक्ला, , मनोज कुमार शर्मा.एड.रामावतार शर्मा. सूर्यप्रकाश महर्षि, कैलाश चन्द्र शर्मा, सत्य पटेल, पवन पीपलवा, रामावतार शर्मा, नवीन शर्मा, हरिओम लाटा, मनीष कौशिक,विनोद तिवारी. मुरारीलाल जोशी,कमल कांत पारीक. मोहित बुटोलिया, सुशील चोटिया, कमलकांत शर्मा गुरुकुल, प्रदीप बुटोलिया, कमल मिश्रा संदीप छकड़ा प्रमोद शर्मा. नरेंद्र शर्मा .विवेक शर्मा. मुरारी शर्मा.पवन शर्मा. सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।