कोलकाता, 27 अप्रैल 2020 । विप्र फ़ाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने बताया की भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम “आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान” के अंतर्गत 1 करोड़ मंत्र जाप और 1 लाख थाली प्रसाद के आह्वान को पुरे देश भर में अभूतपूर्व समर्थन मिला है। रायपुर, कोलकाता, राँची, नागपुर , गुरुग्राम,जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, बैंगलोर, राँची, मद्रास, बैंगलोर, हैदराबाद, जमशेदपुर, फ़रीदाबाद, नारनौल, पलवल, हिसार, हरिद्वार, लखनऊ, जोधपुर, औरंगाबाद, सूरत, वापी, अहमदाबाद, नासिक, ऋषिकेश, बाँसवाड़ा, पाली, सीकर, जमशेदपुर, पुणे और मुंबई जैसे अनगिनत शहरों और गाँवों, तहसीलो, ढाणियों से हुए 10 लाख से ज़्यादा थाली प्रसाद के संकल्प व 2.5 करोड़ मन्त्रों के पाठ भी इन चार दिनो में सम्पन्न हुए। राष्ट्रीय महामंत्री श्री भरतराम तिवाड़ी ने कहा की माँ भगवती की कृपा से विप्र फाउंडेशन का समाज कल्याणार्थ 1 करोड़ 1 लाख का संकल्प पूर्ण होकर लक्ष्य से कई गुणा आगे चला गया है। विप्र फाउंडेशन की दस बरसों की पवित्र व कठोर साधना का ही प्रतिफल है कि आज देश के कोने कोने में संस्था के समर्पित कार्यकर्ताओं ने मेहनत की व समाजजनों का भी व्यापक समर्थन मिला। संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी ने कहा की विफ़ा के कार्यकर्ताओं की मेहनत से जनहित के कार्यों का हिमालय खड़ा हो रहा है।