छत्रपति संभाजीनगर स्थित श्री राजस्थानी विप्र मंडल, विप्र फाउंडेशन, श्री गायत्री नागरी सहकारी पतसंस्था, श्री राजस्थानी विप्र महिला मंडल श्री राजस्थानी विप्र युवा मंच की ओर से दिनांक 10 नवंबर 2024 को कनॉट प्लेस स्थित सुयोग मंगल कार्यालय में बड़े धूमधाम से दीपावली का अन्नकूट महामहोत्सव एवं समाज के सभी वरिष्ठजनों का स्वागत सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर करीब 130 बुजुर्गों का सम्मान करने का लक्ष्य संस्था की ओर से संपूर्ण हुआ। विप्र समाज के लगभग 1000 की संख्या मे समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विप्र फाउंडेशन के महामंत्री श्री सुरेश जी पारीक ने मंच संचालन किया। अतुलजी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।